
जब KKR 131 पे ALLOUTt होगई तो लगा कि SUNDAY गई पानी मे। LOW SCORING मैच सोच के में सो गया।
अगले दिन सुबह देखा तो kkr 82 रनों से जीत गई कि खबर सुन के मैं हैरान। jio का जमाना है HOTSTAR खोला और HIGHLIGHTS देखने लगा। conter दे nile ने क्या बौलीग की भाई। कमल कर दिया ।
एक समय rcb 40 पे 5 थी और 49 पे 10 दस हो गया।
इसी के साथ KOHLI के कप्तानी में RCB IPL के इतिहास में सबसे कम रण बनाने वाली टीम हो गई।
मुझे हैरानी इस बात की है कि जिस टीम में GAYLE। KOHLI। AB DE VILLIARS जैसे खिलाड़ी खेलते हो वह टीम एक ढंग की PARTNERSHIP नही दे पाई।
Comments
Post a Comment