बुरी नज़र से बचने के उपाय

Image result for nimbu mirchi
नज़र (Sight)
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारी मेहनत, हमारी लग्न व हमारी इच्छाशक्ति के बल पर हम ज़िन्दगी में कुछ ऐसा हासिल कर लेते हैं जो हमारे ही साथ रहने वाला हमारा कोई दोस्त नहीं हासिल कर पाता और चूँकि वो अपनी हर तमाम कोशिश के बाद वो सब हासिल नहीं कर पाया जो वो हासिल करना चाहता था, ऐसे में वो दोस्त हमारा दोस्त होकर भी मन में दुश्मनी के बीज पालने लगता है व हर समय हमें इर्ष्या की दृष्टी से देखने लगता है. ऐसे में हमें नजर लगने का ख़तरा रहता है, चूँकि नफरत से भरी नजरें अक्सर हम पर बुरा प्रभाव डालती हैं. आइये जानते हैं बुरी नजर से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए.

·     किसी के सामने ना करें अपनी बडाई (Do Not Praise Yourself In Front Of Others) :
एक प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य के अनुसार किसी के सामने अपनी अत्याधिक बडाई करना भी आपको नजर लगने का एक कारण हो सकता है. दरअसल जब आप किसी के सामने अपनी बडाई करते हैं तो वो मन ही मन आपसे इर्ष्या का भाव पाल लेता है व कभी-कभी तो ये इर्ष्या इतनी बढ़ जाती है कि वो नजर लगने का कारण तक बन जाती है.

·     ना दें अपनी सफलता का भेद किसी को  (Do Not Disclose The Secret Of Your Success In Front Of Others) :
मेरे एक मित्र थे जिन्होंने काफी कम समय में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली थी. ये सब हालाँकि उन्होंने अपनी मेहनत से हासिल किया था पर जब देखो वो अपनी सफलता का जिक्र सरे आम करने लगते थे और इससे काफी कम वक्त में वो काफी ज्यादा लोगों की इर्ष्या के पात्र भी बन चुके थे. ठीक कुछ ही दिनों बाद उन्हें व्यापर में इतना बड़ा घाटा हुआ कि उन्हें अपना घर व जायदाद तक बेचनी पडी. यदि आप अपनी सफलता का भेद किसी को दे रहे हैं तो ये भी उनकी आपसे इर्ष्या व आपको नजर लगने का कारण बन सकता है.

·     ना दें अपनी सफलता का भेद किसी को  (Do Not Disclose The Secret Of Your Success In Front Of Others) :
मेरे एक मित्र थे जिन्होंने काफी कम समय में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली थी. ये सब हालाँकि उन्होंने अपनी मेहनत से हासिल किया था पर जब देखो वो अपनी सफलता का जिक्र सरे आम करने लगते थे और इससे काफी कम वक्त में वो काफी ज्यादा लोगों की इर्ष्या के पात्र भी बन चुके थे. ठीक कुछ ही दिनों बाद उन्हें व्यापर में इतना बड़ा घाटा हुआ कि उन्हें अपना घर व जायदाद तक बेचनी पडी. यदि आप अपनी सफलता का भेद किसी को दे रहे हैं तो ये भी उनकी आपसे इर्ष्या व आपको नजर लगने का कारण बन सकता है.

·     बच्चे को स्तनपान दूसरों के सामने ना करवाएं  (Do Not Breast Feed Your Baby In Public) :
कई महिलाओं को अपने बच्चों को खुले में सबके सामने ही स्तनपान करवाने के लिए लेकर बैठ जाने की आदत होती है. ऐसा करने से भी आप लोगों की इर्ष्या व नजर लगने के पात्र बन सकते हैं और इसीलिए आपको ऐसा करने से परहेज करना चाहिए.

·     लक्ष्मी (पैसा) परदे के अन्दर रखें (Keep Money covered) :-

कहते हैं पैसा व घर की औरत, दोनों परदे में रहनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इन दोनों को ही नजर नहीं लगती.

·     खुद को आईने में ज्यादा ना निहारें (Do Not Admire Yourself In The Mirror) :
कुछ लोगों को आईने में खुद को निहारने की आदत होती है, ऐसे में उन्हें खुद ही अपनी नजर भी लग सकती है. आईने में खुद को कम निहारें व साथ ही साथ यदि आप खुद को ज्यादा खूबसूरत समझते हैं तो कान के नीचे एक छोटा सा काला टीका जरुर लगा लें. इससे आपको नजर नहीं लगेगी.

·     घर के व दूकान के आगे नींबू व मिर्ची बांधें (Tie A Lemon And Chili Near Your House Or Shop) :
यदि आप कोई व्यापार करते हैं या आपका घर बहुत बड़ा व आलिशान है तो घर व दूकान के आगे नींबू व मिर्ची को एक साथ काले धागे में पिरो कर बाँधने से आपके घर व व्यापर को किसी की नजर नहीं लगती.

·     घर के आगे काले घोड़े की नाल लगायें (Affix horse shoe of a black horse In Front Of Your House) :
काले घोड़े की नाल जो घोड़े के पैरों के नीचे इसलिए लगाई जाती है कि उसका पैर घिसे नहीं और वो और भी ज्यादा तेज रफ़्तार से भाग सके. आप काले घोड़े की नाल घर लाकर अपने घर के मुख्य द्वार पर कील से ठोंक कर लगायें, घर को व परिवार के सदस्यों को किसी की नजर नहीं लगेगी.

·     जलाइये गुग्गुललोबान और कपूर (Burn Lobaan, Camphor and Guggul) :
गुग्गुललोबान व कपूर एक जितनी मात्रा में लेकर घर के सामने जलाने से घर को किसी की बुरी नजर नहीं लगती. यदि आपके घर में किसी को बुरी नजर लग गई है तो फिटकरी को उस व्यक्ति के सिर के ऊपर से वार कर चूल्हे में जला दें. नजर उतर जायेगी.

·     चौराहे पर ध्यान से जाएँ (Cross a four way path carefully) :
कहते हैं कि चौराहे पर रखे किसी कपडे, खाद्य पदार्थ जैसे लड्डू, केला इत्यादि व नींबू इत्यादि को ठोकर मारकर चलने से दूसरों की उतारी हुयी नजर भी हमें लग सकती है. चौराहे पर रखी गई ऐसी चीजों से बचकर चलें व हो सके तो उचित दूरी भी बनाए रखें.

Comments