Zee news है BJP का सबसे बड़ा चापलूस


न्यूज़ channels का काम है लोगो को सच दिखाना न कि सच को तोर मरोर के किसी पार्टी का चुनाव प्रचार का add बनाना।

zee news ने ही ये गलत खबर फैलाई थी की दो हज़ार और पांच सौ के नए नोटों में जीपीएस चिप लगा होगा जिससे की Location का पता आसानी से चल जायेगा 

JNU में हुआ कुछ और ज़ी न्यूज़ वालो ने doctered टेप चला दिया जिसके लिए कोर्ट ने इन्हे फटकार भी लगाई 

मैं जब भी zee न्यूज़ देखता हूं बिल्कुल irritate हो जाता हूं। ऐसा लगता है कि BJP वालो ने चाभी दे के छोर दिया है।

Subhash Chandra जो मोदी और BJP का एक नंबर चापलूस और मोदी से ही अपनी किताब का launch करवाया था तो आप सोच ही सकते है ये चापलूस चैनल और इसका मालिक कभी मोदी के decision को गलत नहीं बताएगा और उसके  परिणामो को अपने channel पे नहीं दिखता है 

मेरा आप लोगो से बिनती है कि कोई और न्यूज़ CHANNEL देखे मगर ZEE न्यूज़ मत देखे।

Comments