Howrah के लिए दो और train ।। जमालपुर के लोगो के लिए Kolkata जाना और आसान

BHAGALPUR के रेल यात्रियों के लिए good news है। प्राप्त information के अनुसार नवनिर्मित भागलपुर – दुमका – रामपुरहाट route के रास्ते Howrah के लिए दो नई ट्रेनें मिलने वाली है।

 Zonal Head office द्वारा railway board को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है। आज भागलपुर दौरे पर आ रहे रेल्वे के  GM घनश्याम सिंह,इसका जायजा भी करेंगे।

दो EXPRESS TRAINS भागलपुर से हावड़ा वाया हसडीहा, दुमका और रामपुरहाट जाएंगी। दो ट्रेनों में एक हावड़ा सुरी एक्सप्रेस है जिसे भागलपुर तक extend किया जाएगा और दूसरी new ट्रेन होगी। आज रेल्वे बोर्ड के जीएम maintainence कार्यों का सर्वेक्षण करेंगे और फिर इसके चलने की date तय की जाएगी।

Comments