कॉलिंस इंटरनेशनल स्कूल जमालपुर में मत करवाना अपने बच्चो का एडमिशन। Dont take admission in Collins Jamalpur

अपने जमालपुर शहर के लगभग सरे स्कूल ठण्ड की वजह से बच्चो को 25 दिसंबर से पहले ही बंद हो गया और नए साल में खुलेगा। मगर collins jamalpur की महानता तो देखे इन्हे अपने स्कूल का प्रचार करवाना है।
अपने स्कूल के प्रचार के लिए ये बच्चो को ठण्ड में भी स्कूल बुला कर न जाने कौन सी पढाई करवा रहे है। जहाँ सेहर के सभी छोटे बड़े स्कूल ठण्ड से बंद है वही कॉलिंस जमालपुर के Principal को लगता है की ऐसा करने से लोग पूछेंगे की ये कौन सा स्कूल है जो ठण्ड में भी खुला हुआ है। बच्चे अपने स्कूल का ना बतायेगे और इससे इनके स्कूल की प्रचार होगी। ऐसा करने से प्रचार नहीं लोग सतर्क हो जाएगी की कभी अपने बच्चे का admission Collins Jamalpur में न करवाए।
मई जब स्कूल के administration से पुछा तो जवाब मिला की बिहार सर्कार से आर्डर यही आया है। मेरा कहना है की जब Collins Jamalpur बिहार सरकार के अंदर है तो fees प्राइवेट स्कूल जैसा fees क्यों चार्ज करता है।
मेरा आप सभी अभिभावको से अनुरोध है की आप सब Collins Jamalpur के Princiapal Sir से बात करे और इसका हल निकले वजाये के इतनी ठण्ड में अपने बच्चो को स्कूल भेजे। हफ्ते भर की छुट्टी से पढाई पैर कोई असर नहीं पड़ेगा।
धन्यवाद् जय हिन्द जय भारत
Comments
Post a Comment