
उत्तर प्रदेश का चुनाव को जीतने के लिए मोदी ने देश के लोगो को लाइन में खड़ा करा दिया। आज जो आप आदित्यनाथ को UP के मुख्य मंत्री के रूप में देख रहे है। अगर Demonetization नहीं होता तो UP का चुनाव सायद कोई और जीता होता।
दरअसल आपको बता उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहाँ चुनाव में सबसे ज्यादा पैसो का प्रयोग होता है। चुनाव जीतने के लिए सारी पार्टिया पैसा पानी की तरह बाहाती। ऐसे में demonetization के बाद बस बीजेपी के पास पैसा था जो की बीजेपी को बैंको के backdoor से मिल रहा था और वो चुनाव जीत गई।
ये मोदी ने अच्छा नहीं किया हम देश वासियों के साथ। अपने फैयदे के लिए अपने पावर का गलत इस्तेमाल किया मोदी ने। मोदी अक्सर इंद्रा गांधी के इमरजेंसी बोल के चुटकिया लिया करते है। अब ये काम खुद मोदी ने भी किया है और इस बात की पुस्टि RBI ने आज अपने रिपोर्ट में कर दिया।
Comments
Post a Comment